मर्डर केस में फरार चल रहे एक आरोपी को पथरी पुलिस ने सहदेवपुर दरेडा मार्ग से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सलमान है जो बोडाहेड़ी गांव का रहने वाला है। आरोप है कि बीती दो अगस्त को गांव में बच्चों की लड़ाई में एक महिला घायल हो गई और सात अगस्त को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई है।