जिले में बीती रात से हो रही बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव जैसे हालात हैं,जिला अस्पताल परिसर में क्षेत्रीय निदान कार्यालय के सामने जलभराव होने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहाहै,सोमवार दोपहर 12 बजे मरीज और उनके परिजन जलभराव में आने-जाने को मजबूर हैं,क्षेत्रीय निदान कार्यालय में X रे,CT स्कैन और पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउं डकार्यालय है।