सोमवार शाम 5 बजे तक की गयी कार्रवाई में सतबरवा में एक क्लिनिक तथा रेवारातू के दवा दुकान सह क्लीनिक को सील कर दिया है। पोंची स्थित राज मल्टी हॉस्पिटल की जांच करके कागजात मांगा गया है। बता दें कि पांकी में महिला मरीज की मौत के बाद पलामू में अस्पताल तथा क्लिनिक की जांच तेज कर दी गई है।