आज मंगलवार के दोपहर 2 बजे सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील संबंधी मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 05 वादों पर विचार हुआ, जिसमें से 02 वादों का निष्पादन कर दिया गया। शेष 03 वादों की सुनवाई हेतु अगली तिथि 09 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।