दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के मसूदाबाद चौराहे के निकट की है। जहां प्रतिबंधित चाइनीज मांझे वसे एक शिक्षक घायल हो गया। इधर रास्ते से गुजरते समय चाइनीज मांझे से शिक्षक की नाक और गाल कट गया। इधर शिक्षक की बाइक पर सवार शिक्षक का सिपाही भाई अपने घायल भाई को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंचा।