गरोठ थाना क्षेत्र का रणायरा गांव मंगलवार रात दहशत में तब्दील हो गया, जब अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज में घर की दीवार तोड़ डाली और भीतर घुसकर कीमती सामान समेत खाना बनाने के बर्तन तक चुरा ले गए। सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने बापुनाथ पिता लक्ष्मण नाथ के घर को निशाना बनाया। वहां से करीब एक किलो चांदी, 2000 रुपए नकद और घरेलू बर्तन चोरी हो गए।