फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहुचक गांव के पास हत्या कर सड़क किनारे एक युवक के शव फेंके जाने की सूचना पर विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की कोई लोगो ने चाकू से गला रेतकर हत्या किए जाने की बात बताई। जिसपर उन्होंने हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता को फोन लगाकर मामले से अवगत कराकर जांच कर कार्रवाई की मांग की।