बुरहानपुर में खराब सड़कों की समस्या को लेकर एंबुलेंस चालकों ने भीम आर्मी के साथ एंबुलेंस रैली निकालने की तैयारी की थी। रैली की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। कलेक्टर से चर्चा के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिले की सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। इसलिए रैली निरस्त की गई। सोमवार दोपहर 12 बजे लालबाग के सागर टावर पर एंबुलेंसों से श्रद्धांजलि दी।