शिवपुर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न साधन सहकारी समितियों पर खाद की किल्लत बरकरार है। जिन समितियों पर यूरिया खाद पहुंचती भी है तो वह अपेक्षा के सापेक्ष बहुत कम होती है। ऐसे में अधिकतर किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती हैं। शुक्रवार को अलीनगर, रामपुर धोबियाहार, बेहडा, शिवपुर आदि समितियों पर यूरिया का वितरण किया गया। लेकिन अधिकतर किसानों को खाद नहीं मिली।