हर्षोल्लास से मनाई महाराजा अजमीढ़ जयंती, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा महाराजा अजमीढ़ जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली व अन्य आयोजन हुए। मंगलवार को सुबह आऊ कस्बे में स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई।