सेन्हा थाना क्षेत्र के डाडू में चेहल्लुम मेला देख कर वापस लौट रहे मांडर थाना क्षेत्र प्रयागों निवासी एक अधेड़ की मौत हो गई है। मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों 108 एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक मंगलवार शाम 5:00 बजे सौंप दिया है, वहीं परिजनों ने सेन्हा थाना में मामले को के प्राथमिक दर्ज कराई गई है।