जिले में हुई भारी बारिश के बाद जहां एक तरफ किसानों की फसल खराब हो गई तो वही दूसरी ओर स्वयं CM मोहन यादव खराब हुई सोयाबीन की फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे।आज शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग CM मोहन यादव सैलाना में खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां उन्होंने प्रभावित किसानों के साथ खेत में जाकर फसलों का निरीक्षण किया।और अधिकारियों को फसल मुआवजे के लिए।