आज दिनांक 8 सितम्बर को शाम 5 बजे शहर के सीनियर जनजाति बालक छात्रावास क्रमांक 5 में एक रूम में 16 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने छात्रावास अधीक्षक रमसु अमलियार को निलंबित कर दिया है, निलंबन का कारण छात्रावास में निवासरत छात्रों की सतत मॉनिटरिंग नहीं किए।