बुधवार को 4बजे नित्य की तरह डेरनी थाना क्षेत्र के ठिका गांव निवासी दीनानाथ साहनी की 12वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी जानवर चराने चंवर गई थीं।तभी घटा गर्जन के साथ वर्षा होने लगी।जिससे बचने के लिए वह तार गाछ के समीप छिप गई।तभी घटा गरजते हुए ठनका गिर गया जिसके चपेट में आने से वह झुलस गई और उसकी मौके पर मौत हो गई।तब तक शोर मच गई और लोग जुटे और चिकित्सक के पास ले गए ज