बड़वाह सहित आस पास के क्षेत्रों में चल रहे ग्यारह दिवसीय गणेश उत्सव का विसर्जन शनिवार से होगा।बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर निमाड़ मालवा क्षेत्र से सैकडो गणेश प्रतिमाएं विसर्जन होने आती है। जहां प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा कृत्रिम कुंड बनाकर उसमें गणेश प्रतिमाएं विसर्जित करवाई जाती है। लेकिन इस बार नर्मदा जी का जलस्तर काफी बड़ा है।