BBMB प्रशासन द्बारा शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम से एक लाख 9 हजार 876 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था वहीं भिन्न -भिन्न नदियों, खड्डो व नालों के माध्यम से 64682 क्यूसिक पानी पौंग डैम में समा रहा था वहीं पौंग डैम का जलस्तर 1391.39 फ़ीट दर्ज किया गया. ज्ञात रहे पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण काफ़ी फ़सल बर्बाद हुई है.