आगामी त्योहारों को देखते हुए भगवाँ थाना में मंगलवार की शाम करीब 5:50 बजे शांति समिति की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि सड़क किनारे से मांस-मछली की दुकानें हटाकर निर्धारित जगह पर लगाई जाएंगी। इसके अलावा, बस स्टैंड पर बसों और ऑटो-टैक्सी के लिए भी व्यवस्थित प्रणाली लागू की जाएगी। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।