खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक राजमिस्त्री की मौत बेंगलुरु में संदिग्ध हालत में हो गयी। मृतक की पहचान बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित वार्ड 09 निवासी स्व. कलपू दास के 55 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास के रूप में की गयी। रविवार को दोपहर करीब तीन बजे मृतक का शव बेंगलुरु से विमान द्वारा पटना लाया गया और वहां से शव गांव लाया गया।