विश्राम गृह नागौद में सांभर के पके हुए मांश की पार्टी करते हुए कुछ आरोपियो को वन अमले ने पकड़ा था।कुछ आरोपी फरार थे,टीम गठित कर वन अमले के द्वारा शेष आरोपियो की तलाश की जा रही थी।जिस मामले के आरोपी संदीप सिंह परिहार को वन अमले ने गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।