महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के नेतृत्व में जिले में लगातार हो रही तेज बारिश और नदी-नालों के उफान को देखते हुए हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस ने ऐसे स्थानों का चयन किया है जहां पुलिया, रपट या कच्चे मार्गों पर पानी का तेज बहाव रहता है।