थाना मड़ियाहूं पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले आरोपी को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना 21 अगस्त की दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब नगवा राजापुर निवासी बालमुकुन्द दूबे ने मकान के किराए के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली से घायल स्वंम मिश्रा के हाथ में चोट आई।