मंगलवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कांगडा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर समेला के पास कार सवार तीन युवकों से 30. 57 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रताप सिंह आयु 31 वर्ष सोवित कुमार आयु 34 वर्ष अंकुर कुनाल सिंह आयु 34 वर्ष तीनों निवासी तहसील धर्मशाला के तौर पर हुई है ।