सोमवार को शहर के शिंदे की छावनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से दी गई गाली पर विरोध जताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे।संभावित टकराव को टालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात है। बेरीकेटिंग तोडने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने टकराव को टाल दिया।