जिलाधिकारी नीति का खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर तहसील कंड़ीसौड़ के थौलधार विकासखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिसके बाद ल्वारखा,रतवाडी, एंव मंझौली गांव के ग्रामीणों ने आपदा से पैदल रास्ता और पुलिया क्षतिग्रस्त होने से स्कूल बच्चे नहीं जाने को लेकर शिकायत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों की सुविधा के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई।