खरीफ फसल 2023 के 350 करोड़ रुपये बीमा क्लेम घोटाले के विरोध और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जारी किसान महापड़ाव के 27वें दिन धरनास्थल पर प्रमुख किसान नेता एवं दिवंगत पूर्व मंत्री चौ. हीरानन्द आर्य का 88वां जन्म दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया।