मल्हीपुर समेत जिलेभर में 47 तय स्थान से गणेश परितमाओं को विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बीते शनिवार को दोपहर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं देर रात्रि तक सभी गणेश प्रतिमाओं का तय स्थानों पर सकुशल विसर्जन संपन्न हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली डीएम एसपी भी भ्रमण कर जायजा लेते रहे।