गुना में आरोन तहसील के खामखेड़ा शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य कालू सिंह डोंडवा का ट्रांसफर होने से नाराज बच्चों ने आरोन अशोकनगर मार्ग पर 25 अगस्त दोपहर को चक्का जाम कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई। प्राचार्य प्राइमरी मिडिल हाई स्कूल का चार्ज संभालते है। बच्चों ने कहा, पढ़ाई अच्छी कराते है। मौके पर तहसीलदार शिक्षा अधिकारी पुलिस के समझाने पर बच्चे माने।