सुनवानी कला से बड़ी संख्या में आज ग्रामवासी पन्ना पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन सौंप कर बताया कि आबकारी विभाग की नवीन मदिरा दुकान सुनवानी कला में स्वीकृत हुई है, यहां शासन की गाइडलाइन के विपरीत ग्राम के मध्य में बिक्री हेतु खोली जा रही है, जिस जगह पर शराब दुकान खोली जा रही है, उससे 200 मी की दूरी पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है।