चाईबासा। श्री चाईबासा गौशाला की जमीन पर हो रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को रोकने के लिए गौशाला परिसर में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे समिति के सदस्य एकत्रित हुए थे ।जहां डीएफओ वन प्रमंडल सारंडा डिवीजन अभिरूप सिन्हा से काम रोकने का अनुरोध किया गया था ,लेकिन उनके द्वारा मन कर दिया गया वहीं मंत्री दीपक बिरुवा के हस्तक्षेप से निर्माण कार्य को रोक दिया गया।