छोटीसादड़ी वन विभाग की टीम ने देर रात गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खैर की लकड़ी से भरी एक क्रूज़र गाड़ी जब्त की है। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रताप सिंह चूंडावत ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि उपवन संरक्षक एवं सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में रेंज छोटीसादड़ी की टीम ने नाका साटोला क्षेत्र के पीली खेड़ा इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी।