कन्नौद मे धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव, देर रात तक दर्शनार्थियों का लगा रहता है ताँता कन्नौद। नगर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, सरदार पटेल मार्ग, गणेश चौक, नगर पंचायत चौराहा, मल्हारगंज, वार्ड क्रमांक आठ के साथ ही सतवास, आष्टा, नेमावर तथा इंदौर मार्ग पर समितियां द्वारा मनमोहक झांकियां सजाई गई,शनिवार शाम 5 बजे बताया कि नगर