उमरेठ में अतिक्रमण परेशानी का कारण बना हुआ है। सडकों पर दुकानें लगने, सडकों पर रखे सामानों के कारण आवागमन कठिन हो गया है। नागरिकों ने बताया कि बाजार के दिन यातायात बेहद कठिन हो जाता है।तहसील मुख्यालय उमरेठ इनदिनों अतिक्रमण की मार झेल रहा है। मुख्य मार्ग पर संचालित दुकानों का सामान सडक तक रखा जाता है। सडकों पर लोग व्यवसाय कर रहे है।