उत्साह और आस्था का संगम:फरसाबाहर में धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का उत्सव फरसाबहार क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी धूमधाम से मनाई गई, जहां गणपति बप्पा की भक्ति और उत्साह का महाराष्ट्र हुआ संगम। भोर से ही मंदिरों और पंडालों में भक्त जुटे, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर शोभायात्राएं निकाली गईं। पूरे इलाके में “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों स