कोतवाली नगरक्षेत्र के,सारस चौराहे के समीप पीड़ित की करोड़ों रुपए की जमीन पर किए जा रहे,अवैध कब्जे व निर्माण को रोके जाने के लिए,पीड़ित ने सोमवार को डीएम व एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ित ने बताया कि जब,विपक्षियों के निर्माण को रोकने जाता है।तो उसके साथ मारपीट की जाती है।पहले भी कई शिकायत की गई सुनवाई नहीं हुईI