भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। हालांकि भारी वाहनों की आवाजाही अब भी बंद है। रविवार दोपहर को क्वारब में हाईवे को वन वे करते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। भारी मात्रा में हाईवे पर गिरे मलबे हटाने को एनएच की टीम ने कड़ी मशक्कत की। मशीनों की सहायक से मलबा हटाने का काम इस बीच जारी रहा।