अपनी विभिन्न जनहितकारी मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर द्वारा अम्बेडकर टाउन हॉल के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के दौरान उनके कई समर्थक भी उपस्थित रहे और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते दिखे। रविवार को 2 बजे नासिक नदीर ने कहा कि यह भूख हड़ताल आम जनता की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर की जा रही है।