बरेली जंक्शन पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां ट्रेन का इंतजार कर रहे दंपति की साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को एक महिला उठाकर ले गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण करने वाली महिला को उसके पति समेत गिरफ्तार कर लिया।