सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के काढमदिरी गांव में शुक्रवार को शाम 4:00 बजे हुई बारिश आफत बन गई बारिश के दौरान वज्रपात होने से गांव के अमित महतो के दो मवेशी मौत के शिकार हो गए हैं। दरअसल बारिश के दौरान दोनों भविष्य खेत में बंधे हुए थे इसी दौरान बज्रपात हुई जिसके चपेट में भी आ गए। घटना के बाद पीड़ित किसान का रो-रो कर बुरा हाल है किस ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मद