सोमवार को1बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी कार्यालय से दी गई जानकारी।बताया गया जिले के मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार ललन मांझी को शराब पीने के आरोप में निलंबित कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है।वायरल वीडियो का जांच पुलिस निरीक्षक एकमा के नेतृत्व में की गई।वायरल वीडियो सत्य पाया गया जो छह माह पुराना पाया गया।बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम