फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के लालऊ इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान हिमायूपुर निवासी धर्मेद्र नामक युवक तालाब में डूब गया। बताया जाता है युवक दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए लालऊ मौजा स्थिति था। इसी दौरान युवक तालाब में डूब गया। घटना सूचना पर पुलिस ऒर गोताखोरो की टीम भी पहुंच गयी। करीव 3 घंटे से टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।