जनपद पंचायत छैगाँव माखन की महिलाएं वार्ड 17 MPEB कॉलोनी में कच्ची सड़क व नाली की बदहाली से तंग आकर कलेक्ट्रेट खंडवा पहुंचीं। उन्होंने बताया कि गंदा पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। बच्चों के गिरने व फिसलने की घटनाएं हो रही हैं। ज्ञापन में उन्होंने पक्की गटर व सीमेंट रोड बनाने की त्वरित मांग की, जानकारी बुधवार सुबह 10 बजे