चम्बा- पठानकोट एनएच पर परेल में मोटरसाइकल की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।