तिसरी कृष्णा फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप अभय बरनवाल के घर में रसोई गैस टंकी लीक करने से शनिवार दोपहर एक बजे आग लग गई। अफरा तफरी का माहौल हो गया।गृह स्वामी अभय ने आस पास के लोगो की मदद से बड़ी मस्कत से आग लगी टंकी को सूती बोरा से ढंक कर एक छड़ के सहारे घर से बाहर खेत में फेंक कर बड़ी घटना होने से बचाया।