अमेठी में वैकल्पिक मार्ग दलदल में तब्दील, दोपहिया वाहन निकालना मुश्किल,वीडियो हुआ वायरल अमेठी। 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे बरसात होने के बाद लोगों ने दलदल सडक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया संग्रामपुर क्षेत्र में मालती नदी के पास बना अमेठी–संग्रामपुर मार्ग इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रविवार को विभाग ने इसकी मरम्मत का दावा किया था, लेकि