पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बजूरी क्षेत्र में रह रहे प्रवासी व्यक्ति की मकान की छत से गिरने के उपरांत टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। गुरुवार सुबह के समय करीब 40 वर्षीय उत्तर प्रदेश का व्यक्ति मकान की छत से अचानक गिर गया। मकान की छत से गिरकर बुरी तरह घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। यहां से टांडा रेफर किया गया था।