समाचार *बांस करील और पिका के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार* बलौदाबाजार, 2 सितम्बर 2025/वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार द्वारा अवैध बांस करील एवं पिका परिवहन के मामले में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बांस करील और पिका के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परि