खरगोन जिले में करही में 10 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों ने घेरकर हंमला कर दिया। अचानक कुत्तो के झुंड के हमले से डर के भागी बच्ची सडक पर नीचे गिर गई। गनीमत रही की इस दौरान राहगीर और आसपास के दुकानदारो ने कुत्तों के झुंड को भगाकर बालिका की जान बचाई। यह घटनाक्रम करही का है। जो सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर 10 बजे से वायरल