पर्युषण महापर्व के छठे दिन तेरापंथ सभा भवन नाथद्वारा में जप दिवस मनाया गया। कार्यक्रम आचार्य श्रीमहाश्रमण की शिष्या साध्वी श्री रचना श्री जी के पावन सान्निध्य में उल्लास पूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ असम घुबरी व कोलकाता से समागत सीमा छाजेड़, संतोष सेठिया व विजेता गोलच्छा के सुमधुर गीत से मंगलाचरण के साथ हुआ।