आगर-उज्जैन मार्ग पर तनोडिया टावर के पास रविवार शाम 5 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।घायल होने वालों में एक बाइक पर सवार लोकेश और विनोद, जबकि दूसरी बाइक पर सवार प्रमोद कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज किया गया है।