घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत हुए नवाडीह निवासी प्रकाश उरांव के शव को घाघरा पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को घर से 2 बजे दोपहर में अपने मामा के घर मेहमानी के लिए देवाकी गया था। जहां देर शाम 6 बजे वह पैदल निकला। देवाकी मामा घर से निकलने के बाद वह सड़क किनारे पहुंचा।